खेल विभाग ने खदरी में राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम निर्माण के लिए कवायद शुरू कर दी है। खेल विभाग को स्टेडियम निर्माण के लिए 70 बीघा भूमि दी गई है। विभाग ने इस भूमि पर चहारदीवारी के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव स्वीकार होते ही चहारदीवारी निर्माण का प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी साल जनवरी में राजस्व विभाग ने खदरी खड़क माफ में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप खेल विभाग को 70 बीघा भूमि हस्तांतरित की थी। इस भूमि पर राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाना है। अभी तक ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में खेल गतिविधियों के लिए कोई स्टेडियम नहीं है। जिससे शहर के खेल प्रेमियों को खेलकूद गतिविधियों के लिए भरम मंदिर इंटर कालेज और मुनि की रेती क्षेत्र के पूर्णानंद खेल मैदान पर निर्भर रहना पड़ता है। स्थानीय खेल प्रेमी लंबे समय से क्षेत्र में एक स्तरीय स्टेडियम निर्माण की मांग कर रहे थे।
भूमि पर चहारदीवारी निर्माण के लिए करीब डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव के स्वीकृत होते ही चहारदीवारी निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। – निधि बिंजोला, जिला क्रीड़ा अधिकारी