बायोमैट्रिक पंजीकरण के लिए 65 विद्यालयों के पास आज अंतिम मौका
चंपावत। छात्रवृत्ति योजना के लिए 65 विद्यालयों का बायोमैट्रिक पंजीकरण होना बाकी है। समाज कल्याण विभाग ने सभी विद्यालयों को पंजीकरण के लिए दो दिन का समय दिया है। पूर्व में विभाग ने दो बार पंजीकरण के लिए तिथि बढ़ाई थी लेकिन तय समय तक सभी विद्यालयों ने पंजीकरण नहीं कराया जिले में 65 विद्यालयों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस वर्ग की छात्रवृत्ति योजना के लिए 27 फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा। अगर तय समय तक विद्यालयों ने पोर्टल में बायोमैट्रिक पंजीकरण नहीं कराया तो इन विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना मुश्किल हो जाएगा। जिले में 614 विद्यालयों को पूर्व में बायोमैट्रिक पंजीकरण के लिए समय दिया गया था। इसके बाद करीब 100 से अधिक विद्यालय पंजीकरण नहीं करा पाए। फिर विभाग ने 31 और नौ फरवरी तक पंजीकरण की तिथि बढ़ाई की थी लेकिन अभी भी 65 विद्यालय पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि 26 और 27 फरवरी तक शेष छूटे विद्यालयों के बायोमैट्रिक पंजीकरण के लिए पोर्टल को खोला गया है। उन्हाेंने सभी विद्यालयों से पंजीकरण कराने की अपील की है।