युवा मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ
चंपावत/टनकपुर/बेड़ीनाग/पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत विभिन्न स्थानों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को स्वीप टीम ने टनकपुर स्टेडियम पहुंचकर विभिन्न खेलों का अभ्यास कर रहे युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। आमबाग के बूथ नंबर 140 में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। स्वीप टीम के सदस्य त्रिलोचन जोशी ने बताया कि प्रशासन की टीम हर उस मतदान केंद्र को कवर कर रही है, जहां पर पिछली बार मतदान का प्रतिशत कम रहा। इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, स्वीप टीम की कल्पना आर्य, अर्पित शर्मा, विनोद गहतोड़ी, क्रीड़ा प्रभारी मुकेश शर्मा, दीपक उपाध्याय मौजूद रहे।