Fri. May 9th, 2025

वाईफाई और टेलीफोन सुविधा से लैस हो रहे आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूल

बाल विकास परियोजना डोईवाला से जुड़े हुए आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों को वाईफाई से लैस करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीएसएनएल ने क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में वाईफाई कनेक्शन स्टॉल कर दिए हैं। वाईवाई के साथ ही टेलीफोन की भी सुविधा दी गई है।

जौलीग्रांट बीएसएनएल एक्सचेंज द्वारा जौलीग्रांट, रानीपोखरी, थानों आदि क्षेत्रों में 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में वाईफाई और टेलीफोन लगा दिया गया है। जूनियर हाईस्कूल कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सोलंकी ने कहा कि उनके स्कूल में निशुल्क वाईफाई और टेलीफोन लगा दिया गया है। स्कूली बच्चे जरूरत पड़ने पर अपने घर फोन कर सकेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लक्ष्मी कोठियाल ने कहा कि उनके केंद्र में वाईफाई लगाया गया है। जिससे ऑफिस कार्य और स्मार्ट क्लास चलाने में मदद मिलने की संभावनाएं हैं।

बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत 320 आंगनबाड़ी और 18 मिनी आंगनबाड़ी है। वाईफाई लगने से आंगनबाड़ी वर्कर को ऑनलाइन ऑफिस कार्य करने में मदद मिलेगी। वहीं भविष्य में आंगनबाड़ी को स्मार्ट होने पर पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। – नेहा सिंह, सीडीपीओ डोईवालाI

सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों में निशुल्क वाईफाई और टेलीफोन लगाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक लगभग सौ से अधिक वाईफाई और टेलीफोन लगाए जा चुके हैं। वाईफाई में इंटरनेट स्पीड 200 से 300 एमबीपीएस तक होगी। – मयंक शर्मा, एसडीओ, बीएसएनएल जौलीग्रांट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *