अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कॅरिअर निर्माण में एनसीसी अहम
पिथौरागढ़। एनसीसी अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही कॅरिअर निर्माण के बेहतरीन अवसर प्रदान करने में सक्षम है। यह बात उत्तराखंड की 80वीं वाहिनी एनसीसी पिथौरागढ़ के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत (एवीएसएम) ने एनसीसी अधिकारियों, कर्मचारियों और कैडेट्स को संबोधित करते हुए कही। मंगलवार को बटालियन पहुंचने पर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी और सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला ने एडीजी की आगवानी की। कैडेट्स ने मेजर जनरल अतुल रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तडागी ने बटालियन के विशेष आमंत्रित अतिथि नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अजीत सिंह और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा, एनसीसी अधिकारियों और सेना के अधिकारियों से परिचय कराया उप महानिदेशक उत्तराखंड को वर्ष भर बटालियन की ओर से आयोजित शिविर और गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके बाद जीआईसी देवलथल के एएनओ कै. कुंदन सिंह धामी का मेजर रैंक में पदोन्नति होने पर रैंक प्रदान की गई। कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन कैडेट काव्या और ललित द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में हेडक्वार्टर नैनीताल प्रभारी ग्रुप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद सिंह कन्याल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनंदन पपनै, प्रशासनिक अधिकारी गोविंद चंद्र आर्या, केके उपाध्याय, डॉ. सुभाष जोशी, दया कृष्णा बेरी, ललित टम्टा,बहादुर सिंह बिष्ट, नमिता कन्याल, रेखा चौहान, विक्रम सिंह, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह गुरुंग आदि मौजूद रहे।