रुद्रपुर में बीएसएनएल की ओर से अब लैंडलाइन कनेक्शनधारकों को भी फाइबर इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। बीएसएनएल की ओर से उप मंडल क्षेत्र के तीन हजार लैंडलाइन और फाइबर उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए पुराने लैंडलाइन नंबरों को नि:शुल्क फाइबर में बदला जाएगा और मॉडम भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र में करीब दो लाख मोबाइल धारक हैं। इनके लिए मार्च से 4जी स्पीड शुरू हो रही है। विभाग में 31 मार्च तक सभी मोबाइल धारकों के सिम का अपग्रेडेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
फाइबर इंटरनेट के प्लान
- 329 रुपये – 30 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा I
- 499 रुपये – 40 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा I
- फाइबर बेसिक प्लस प्लान (599 रुपये) – 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटाI
- फाइबर टीबी प्लान (777 रुपये) – 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1500 जीबी डाटाI
- फाइबर वैल्यू प्लस (849 रुपये) – 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा I
- सुपर स्टार प्रीमियम प्लस प्लान (999 रुपये) -150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 2000 जीबी डाटाI
मार्च से मोबाइल धारकों को 4जी स्पीड की सुविधा मिलेगी। 31 मार्च तक सिमों का अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। लैंडलाइन नंबर को भी उपभोक्ता फाइबर इंटरनेट में बदलवा सकते हैं, इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। मॉडम भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नए फाइबर धारकों से चार्ज लिया जाएगा।I
–अरुण छाबड़ा, उप मंडलीय अभियंता, रुद्रपुर।I