उत्तराखंड के हर व्यक्ति को मुफ्त और कैशलेस इलाज, 500 करोड़ का हुआ प्रावधान
प्रदेश के हर व्यक्ति को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बजट में राज्य आयुष्मान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में अवस्थापना विकास के लिए बाह्य सहायतित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना के तहत 105 करोड़ प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार ने राज्य आयुष्मान योजना के तहत सभी नागरिकों को पांच लाख तक मुक्त इलाज की व्यवस्था की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुफ्त व कैशलेस इलाज के लिए बजट में 500 करोड़ की व्यवस्था की है।
केंद्रीय पोषित बाह्य सहायतित योजना के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में आर्गेन एंड टिशू ट्रांसप्लांटेशन की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट में नई मदों में 54.20 लाख का प्रावधान किया है।