नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिरे बर्फ के फाहे
नैनीताल/भीमताल/मुक्तेश्वर/गरमपानी। मंगलवार की सुबह नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ देर के लिए बर्फ के फाहे गिरे और बाद में बूंदाबांदी होती रही। बर्फ के फाहे जमीन तक पहुंचने से पहले ही गल गए। रुक-रुककर हुई बारिश और हवा चलने के कारण शहर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह नैनीताल और इसके आसपास का क्षेत्र बादलों से घिरा हुआ था। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी हुई और नौ बजे से सवा नौ बजे के बीच मल्लीताल बाजार क्षेत्र से ऊपर की ओर बिड़ला, हिमालय दर्शन, चायना पीक, एटीआई क्षेत्र में बर्फ के फाहे गिरने लगे। मौसम का मिजाज देखकर लगा कि कुछ देर में बर्फबारी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुछ ही देर बाद बर्फ के फाहे गिरना बंद हो गए। निचले क्षेत्रों में दिनभर तेज हवाएं चलतीं रही और रूक रुककर बूंदाबांदी होती रही। हवा और बूंदाबांदी के चलते नैनीताल में दिनभर ठंड बनी रही। शाम को ठंड में इजाफा हो गया। नगर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, भीमताल, भवाली, गरमपानी, मुक्तेश्वर, रामगढ़, धानाचूली, बेतालघाट क्षेत्र में सुबह से शाम तक बूंदाबांदी होते रही। क्षेत्र के किसान कृपाल सिंह, श्याम सिंह, सुंदर बिष्ट, गोपाल सिंह ने बताया कि इस बार औसतन बारिश और बर्फबारी नहीं होने से पर्वतीय क्षेत्रों में गेहूं, जौ, सरसों, आलू और सेब का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।