Sun. Nov 24th, 2024

पीईईओ की बैठक में दिए साक्षरता गतिविधियों के संचालन के निर्देश

जैसलमेर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित नवसाक्षरों के चिह्निकरण एवं पठन पाठन कार्य सुनिश्चित कर असाक्षर कक्षाओं के लिए जनचेतना केंद्र के रुप में आईसीटी लैब का उपयोग करने के पीईईओ बैठक में निर्देश प्रदान किए गए।

पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड़ ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए नवसाक्षरों के लक्ष्य निर्धारित कर उनका उल्लास एप्प के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है।

चिन्हित किए गए नवसाक्षरों की कक्षा संचालन के लिए विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब का पठन पाठन के लिए उपयोग किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं व पाठन सामग्री के ई कंटेंट निदेशालय साक्षरता विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए है। उपलब्ध करवाए गए ई कंटेंट में नवसाक्षरों के शिक्षण के लिए प्रवेशिका के समस्त अध्यायों की वीडियो सामग्री शामिल की गई है।

पीईईओ बैठक में उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर रमेशदत्त व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनगढ़ उदाराम ने संबोधित करते हुए पीईईओ को निर्देशित किया कि साक्षरता का कार्य पूर्ण मनोयोग से संपादित करें।

इसके लिए स्वयंसेवी शिक्षकों की प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुए साक्षरता कार्य को गति प्रदान करें। बैठक के दौरान ब्लॉक साक्षरता समन्वयक बनेदान ने अब तक संपादित ब्लॉक स्तरीय कार्यों की ग्राम पंचायत स्तरीय स्थिति की समीक्षा प्रस्तुत कर पीईईओ से अपील की कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर संपादित स्वयंसेवी शिक्षक प्रशिक्षण के व्यय वाउचर तत्काल ब्लॉक कार्यालय को प्रस्तुत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *