Fri. Nov 1st, 2024

विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: नारायणराम

 जैसलमेर सीएमएचओ डॉ. आरके पालीवाल के निर्देशानुसार सेक्टर बडोड़ागांव की समीक्षा बैठक मंगलवार को पीएचसी बडोड़ा गांव में आयोजित की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायणराम ने सेक्टर की सभी एएनएम, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व विभागीय कार्मिकों को अपने कार्यक्षेत्र में नियमित टीकाकरण के निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करवाने, समय पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करके प्रसव पूर्व 4 जांचों से लाभांवित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि घरेलू प्रसव नहीं हो सभी प्रसव संस्थागत हो इसके लिए एएनएम प्रयास करें, ज्यादा जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर समय पर रैफर करें। वहीं उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। डॉ. नारायणराम व सेक्टर प्रभारी अधिकारी डॉ. राहुल ने बैठक में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित करने, मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभांवित सभी लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान है उसे जल्द से जल्द भुगतान करावें।

बैठक में ब्लॉक लेखाकार राकेश जोशी भी उपस्थित रहें। यूएनडीपी के राज्य स्तरीय दल ने टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायणराम ने बताया कि यूएनडीपी के राज्य स्तरीय दल द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागू का गांव व बडोड़ागांव में टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

दल द्वारा चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीन के भंडारण, कोल्ड चैन की स्थिति व टीकाकरण संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई तथा विभागीय कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. नारायणराम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में आरएमआरएस की नई 15 सदस्यों की कमेटी का गठन कर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *