चंपावत। जिला पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय आयुष्कामीय शिविर का समापन हो गया है। शिविर में तीन दिन में 500 से अधिक मरीजों का विभिन्न चिकित्सा पद्धति से इलाज किया गया। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयुष और आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित शिविर में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ रही। शिविर में मर्म चिकित्सा पद्धति से 45, पंचकर्म चिकित्सा से 35, सामान्य चिकित्सा से 250, नाड़ी परीक्षण से 52, अग्नि कर्म से 26 और जलोका पद्धति से चार मरीजों का इलाज किया गया। आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद गुसाईं ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति से बड़े-बड़े इलाज भी आसानी से हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहां होमियोपैथिक अधिकारी डॉ. अशोक नगरकोटी, डॉ. गिरेंद्र चौहान, डॉ. मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।