Wed. May 7th, 2025

खटीमा में मुफ्त कोंचिंग सेंटर युवाओं के लिए खोलेगा रोजगार के द्वार

खटीमा। विधानसभा में मंगलवार को धामी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। इसमें युवाओं पर भी खास ध्यान रखा है। सीमांत क्षेत्र खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है। इससे खटीमा के युवाओं को कोचिंग के लिए कोटा, दिल्ली, इलाहाबाद आदि शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। युवाओं को अपने क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर मौका मिल सकेगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चंद्र जोशी कहते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही युवा वर्ग के साथ खड़े हैं। युवाओं पर उनका खास फोकस है। सीमांत क्षेत्र खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटर खुलने यहां के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की ठीक से तैयारी करने का अवसर मिल सकेगा। सीमांत क्षेत्र के युवाओं को पीसीएस व आईएएस अधिकारी बनने का सपना भी पूरा होगा। जोशी कहते हैं कि खटीमा के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। जहां उनका बहुत खर्चा भी होता है। इससे युवाओं के लिए रोजगार का द्वार भी खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *