अय्यर टेस्ट मैचों में रन के लिए जूझते हुए दिखाई दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके पीछे चोट भी एक कारण था। वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। 29 वर्षीय अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम में नहीं रखा गया था। इसके बाद उम्मीद थी कि अय्यर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में खेलेंगे, लेकिन वह मुकाबले से दूर रहे थे।
अय्यर के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे। वह साइड स्ट्रेन की समस्या के कारण मैच में नहीं खेले थे। अय्यर पूरी तरह ठीक हो गए हैं और वह तमिलनाडु के खिलाफ मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में निर्देश जारी किया था कि सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू मैच में खेलना है। अय्यर जब क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले तो उनकी काफी आलोचना हुई थी। मीडिया में यह बात भी सामने आई थी कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उनकी चोट को झूठा बताया था।
मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार, हार्दिक तमोरे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी।