Wed. May 7th, 2025

दून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा मार्च के अंत से

पंतनगर। प्रदेश सरकार और हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों के सकारात्मक रुख के चलते कुमाऊं से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए हवाई कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी के संकेत हैं। इससे एक ओर जहां सीमांत के लोगों को देश के विभिन्न भागों से जुड़ने का मौका मिलेगा, वहीं कुमाऊं में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हवाई सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो एयर की ओर से पूर्व से संचालित दिल्ली व जयपुर की उड़ानों और बीते सोमवार से शुरू हुई फ्लाई बिग की दून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा के बाद मार्च के अंत से देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा भी शुरू होने जा रही है। इस हवाई मार्ग पर एलायंस एयर अपने एटीआर-72 विमान से सेवाएं प्रदान करेगी। सामान्य किराए में संचालित होने वाली इस हवाई सेवा के लिए कंपनी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को अपना प्रस्ताव सौंप दिया है। अब डीजीसीए से अनुमति के बाद कंपनी के शेड्यूल का इंतजार है, जिसके 15 मार्च तक मिलने की संभावना है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो मार्च के अंत से यह हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इस फ्लाइट का देहरादून से वाराणसी का किराया लगभग 4500 रुपये और पंतनगर से वाराणसी का 3800 रुपये (परिवर्तनीय) के आसपास होगा।

पिथौरागढ़ में कम दृश्यता के चलते नहीं उतर सकी फ्लाइट
पंतनगर। देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच फ्लाई बिग कंपनी हवाई सेवा मुहैया करा रही है। मंगलवार को एकाएक बिगड़े मौसम के चलते पिथौरागढ़ में दृश्यता बहुत कम थी। इसके चलते देहरादून से उड़ान भरकर पहुंचा विमान पिथौरागढ़ में नहीं उतर सका। इसके बाद उसे डायवर्ट कर पंतनगर में उतारा गया। इस विमान से 13 यात्री पहुंचे और वापसी में 13 यात्रियों ने ही पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी।

हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एलायंस एयर ने देहरादून-पंतनगर-वाराणसी मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव सौंपा है। यह हवाई सेवा मार्च के अंत से शुरू होने जा रही है। इसका अधिकृत ऐलान शेड्यूल मिलने के बाद किया जाएगा। – सुमित सक्सेना, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *