राज्य पशुधन मिशन से दीदी भी बनेंगी लखपति
रुद्रपुर। पशुपालन विभाग की ओर से राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत ऋण दिया जा रहा है। लखपति दीदी बनाने के लिए समूह की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है। योजना के तहत कम से कम दो भैंस व पांच गाय और अधिकतम पांच भैंस व दस गायों के लिए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पांच से दस बकरियों के पालन, मुर्गी पालन के लिए एक हजार ब्रायलर और 250 अंडे देने वाली मुर्गियों पर भी ऋण आवंटित होगा। विभाग की ओर से करीब 96 पशुपालकों का ऋण के लिए चयन किया गया है। इनमें 70 फीसदी पुरुष पशुपालक हैं। महिला पशुपालकों की संख्या कम होने पर अब समूह की महिलाओं को भी इससे जोड़ा गया है।
जिले में करीब 96 पशुपालकों का चयन किया गया है। इन पशुपालकों को ब्याज में 90 फीसदी छूट मिलेगी। ऋण की मूल रकम अदा करने के साथ ही पशुपालकों को सिर्फ दस फीसदी ब्याज देना होगा और 90 फीसदी ब्याज विभाग की ओर से जमा किया जाएगा। इस ऋण की अवधि तीन वर्ष है। नियत अवधि में किसान को ऋण चुकाना होगा। इधर, जिला पशु चिकित्सालय में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पशुपालकों का चयन किया जा रहा है। चयनित पशुपालकों के ऋण को स्वीकृति के लिए बैंक भेज रहे हैं। बैंक से स्वीकृत होने के बाद पशुपालक ऋण की धनराशि से पशुओं को खरीदेंगे।
राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को ब्याज में 90 फीसदी छूट के साथ ऋण दिया जा रहा है। समूह की महिलाओं को इस योजना में वरीयता दी जा रही है। ताकि महिलाएं भी इस योजना से जुड़कर पशुओं का पालन कर सकेंगी।
-डॉ. एबी पांडेय, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग।