Tue. May 6th, 2025

अंशु, भुवनेश्वरी, तनुजा और आयुष ने मारी बाजी

लोहाघाट (चंपावत)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में अंशु, भुवनेश्वरी, तनुजा, आयुष, पंकज, माही, दिया, काजल ने बाजी मारी। बुधवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंशु भट्ट, सुहानी पुनेठा, हर्षित बोहरा, वाद विवाद में भुवनेश्वरी, सिद्धि शर्मा, शिवानी बगौली, पेंटिंग में तनुजा, अंजली, इशिता अव्वल रहीं। नुक्कड़ नाटक में प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट, मानाढुंगा और किमतोली, उच्च प्राथमिक वर्ग में सामान्य ज्ञान में आयुष पुनेठा, हिमांशु पांडेय, पंकज सिंह, विज्ञान क्विज में पंकज अधिकारी, आयुुष पुनेठा, कल्पना देउपा, वाद विवाद में माही अधिकारी, दिशा जोशी, रुपाली तड़ागी, माध्यमिक स्तर की विज्ञान क्विज में दिया विश्वकर्मा, जिया बिष्ट, भूमिका पांडेय, निबंध में काजल राय, साक्षी बिष्ट, शिवम कुमार पहले तीन स्थान में रहे।

कार्यक्रम कैलाश सिंह की अध्यक्षता और जीवन मेहता के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, उत्तम फर्त्याल, पान सिंह चमलेगी, महेश चंद्र उप्रेती, राकेश सामंत, कुंवर सिंह प्रथोली, मयंक पुनेठा, गीता वर्मा, नीमा टम्टा मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *