आपदा प्रभावितों को मिलेंगे बिजली कनेक्शन
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड बाराकोट के गल्लागांव के आपदा विस्थापितों को विद्युत संयोजन नहीं मिलने की खबर अमर उजाला 28 फरवरी के अंक में :बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर काट रहे आपदा प्रभावित प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद ऊर्जा निगम हरकत में आया। ऊर्जा निगम की ओर से आपदा प्रभावित गल्लागांव में शिविर लगाकर आपदा विस्थापितों को संयोजन देने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए। जल्द ही आपदा विस्थापितों के घरों में बिजली के बल्ब टिमटिमाएंगे और उन्हें अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बुधवार को ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अशोक सिंह कुंवर के नेतृत्व में गल्लागांव में शिविर लगाया। अभियंता कुंवर ने बताया कि शिविर में आपदा विस्थापित परिवारों को नए विद्युत संयोजन लेने की प्रक्रिया, निर्धारित शुल्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ में से पांच आपदा विस्थापित भवान सिंह, दलीप सिंह, त्रिलोक सिंह, भूपाल सिंह और दलीप सिंह को नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए। कहा कि संयोजन की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें संयोजन दिए जाएंगे।