राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) चेन्नई और महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया। समझौता ज्ञापन पर एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और आईआईटी चेन्नई के निदेशक प्रो. वी.कामकोटि, महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून के निदेशक प्रो. मनोज कुमार पांडा ने हस्ताक्षर किए। एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के साथ संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान को लेकर ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छात्रों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें वैश्विक परिदृश्य में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए एक जीवंत शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरत है, जो शैक्षिक संस्थानों के मजबूत शैक्षणिक सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि एनआरआईएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार आईआईटी चेन्नई भारतीय तकनीकी संस्थानों में शीर्ष स्थान पर है। यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक साझेदारी और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक सकारात्मक कदम है। एमओयू में उल्लिखित शर्तों के तहत एनआईटी में बीटेक प्रोग्राम के तीसरे साल (छठे सेमेस्टर) में आठ सीजीपीए लेने वाले स्टूडेंट अपना चौथा साल आईआईटी चेन्नई में पूरा कर सकते हैं।
एमओयू होने पर डब्लूआईटी के निदेशक प्रो. मनोज कुमार पांडा ने खुशी जाहिर कर प्रो. अवस्थी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ. सनत अग्रवाल, डॉ. शशांक भतरा, डॉ. रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।