एसएसबी ने तरकुली और सुंगरखाल में लगाए चिकित्सा शिविर
बचंपावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पंचम वाहिनी की ओर से सीमांत गांव तरकुली और सुंगरखाल में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में डॉ. शिवानी ने तरकुली में 41 और सुंगरखाल में 70 ग्रामीणों का इलाज किया। इसके अलावा पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम पटेल की अगुवाई में धर्माघाट में लगाए गए पशु चिकित्सा शिविर में 185 पशुओं की जांच कर दवाएं वितरित दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान गणेश राम, मोनी बिष्ट, कमल तिवारी, अखलेश कुमार, रोहित, राकेश कुमार मौजूद रहे।