Sun. Nov 24th, 2024

सीकर में हेल्थ डिपार्टमेंट का निरीक्षण:CMHO सहित विभाग के अधिकारी मौजूद, लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई

आज सीकर में मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम ने जिले भर की सरकारी मेडिकल संस्थानों का निरीक्षण करना शुरू किया है। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह सहित अन्य अधिकारी आज अलग-अलग रूट पर मेडिकल संस्थानों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। दरअसल आज अलसुबह सीएमएचओ डॉक्टर निर्मल सिंह ने एडिशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर अशोक महरिया, जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ सीपी ओला, जिला क्षय अधिकारी रतनलाल और जिला शिशु प्रजनन अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल को सरकारी चिकित्सा संस्थानों के नाम बंद लिफाफे में थमा दिए। इसके बाद सीएमएचओ सहित कुल 5 टीम औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुई है।

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों में कार्मिकों की उपस्थिति, साफ -सफाई, दवाओं की उपलब्धता और टीकाकरण आदि की रिपोर्ट की जांच की जाएगी। यदि कोई लापरवाही मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed