उत्तरकाशी। समाज कल्याण विभाग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मनेरा स्टेडियम में दिव्यांगों के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया, जिसमें दिव्यांगों ने क्रिकेट मैच के जरिए मतदान का संदेश दिया। मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच में गंगोत्री इलेवन ने यमुनोत्री इलेवन को हराया। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में खेल सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट मैच का शुभारंभ सीडीओ एवं स्वीप नोडल जय किशन ने किया। सीडीओ जय किशन ने कहा कि क्रिकेट में मैच का उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना व सक्षम एप के बारे में जानकारी देना है। समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि मैच का उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकारी के प्रति जागरूक करना है।
मैत्री मैच गंगोत्री इलेवन और यमुनोत्री इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें गंगोत्री ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 189 रन बनाए। जवाब में यमुनोत्री इलेवन की टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई। गंगोत्री इलेवन के तुषार 76 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, लीड बैंक अधिकारी राजीव कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन राणा, गोपाल राणा आदि मौजूद रहे।