Fri. Nov 1st, 2024

स्टीव स्मिथ ने की इस नियम में बदलाव की मांग, कहा- बल्लेबाजों को शॉट लगाने में हो रही दिक्कत

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट अधिकारियों से आग्रह किया है कि तेज गेंदबाजों के लेग साइड पर लगातार बाउंसर फेंकने के मसले पर गौर करे क्योंकि इससे बल्लेबाज विकेट के सामने कहीं भी शॉट नहीं लगा पा रहे हैं । आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि गेंदबाज को ऐसी एक या दो गेंद डालने की ही अनुमति होनी चाहिए जिसके बाद उसे चेतावनी दी जानी चाहिए या गेंद वाइड करार दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा- लेग साउड में बाउंसर फेंकने को लेकर नियम में बदलाव किया जा सकता है। आप विकेट के सामने शॉट खेल ही नहीं पाते। ऐसी गेंद डालने पर उसे वाइड करार दिया जाना चाहिए या गेंदबाज को चुनौती मिलनी चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 31 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि अगर गेंद लेग साइड में बहुत मुड़ रही है तो बल्लेबाज कोई भी स्ट्रोक नहीं खेल पाता। स्मिथ ने कहा- आप गेंद को विकेट के सामने नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि यदि गेंद लेग से बहुत अधिक ड्रिफ्ट कर रही है, तो बल्लेबाज के लिए किसी भी तरह का शॉट खेलना असंभव है। यह एकमात्र बदलाव होगा जिसे देखने में मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

स्मिथ को पिछले कुछ वर्षों में तेज गेंदबाजों को खेलते हुए दिक्कत हुई है। या तो उनकी रन गति रुक जाती है, या फिर वह हुक शॉट खेलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर की भी तारीफ की, जिन्होंने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *