अल्मोड़ा में 2189 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन जिले के 110 परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 2218 परीक्षार्थियों में से 2189 ने परीक्षा दी जबकि 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि इंटर संस्थागत भूगोल विषय में पंजीकृत 2114 परीक्षार्थियों में से 2096 ने परीक्षा दी जबकि 18 अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत में 57 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 47 ने परीक्षा दी जबकि 10 गैरहाजिर रहे। इंटर संस्थागत लेखाशास्त्र विषय में पंजीकृत 43 परीक्षार्थियों में से 42 ने परीक्षा दी जबकि एक अनुपस्थित रहा। व्यक्तिगत में पंजीकृत सभी चार अभ्यर्थियों में परीक्षा दी। डीईओ प्रारंभिक शिक्षा अत्रेश सयाना ने एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा का निरीक्षण किया।