भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए गुरुवार को टीम इंडिया की घोषणा की। इस टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई ने बताया कि स्टार क्रिकेटर मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद उन्होंने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद स्टार खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं, तीसरे टेस्ट से पहले खबर आई थी कि स्टार बल्लेबाज 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं। हालांकि, चौथे टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
पिछले सीजन में भी चोटिल हुए थे खिलाड़ी
केएल राहुल का आईपीएल 2024 में नहीं खेलना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तगड़ा झटका होगा। पिछले सीजन में भी वह चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उनकी जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, राहुल ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत के लिए विश्व कप खेला था। पिछले संस्करण में उन्होंने नौ मुकाबलों में 274 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले।
निकोलस पूरन बने उपकप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को निकोलस पूरन को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले सीजन के 15 मुकाबलों में कुल 358 रन बनाए।