एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में एनएसएस इकाई की ओर से एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से लेकर नगर के विभिन्न स्थानों तक जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने नगर में नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग करने, यातायात के नियमों का पालन करने, ओवर स्पीड वाहनों का संचालन नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि के लिए जागरूक किया गया। बौद्धिक सत्र में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अपराजिता की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता डॉ. भूप सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस दौरान डॉ. अनीता सिंह, डॉ. रितु मित्तल, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. सुनील कुमार, सुनील राय, रोजी परवीन आदि मौजूद रहे।