पिथौरागढ़ में एक और टूरिस्ट स्पॉट तैयार, थरकोट झील में बोटिंग शुरू; लोगों को मिलेगा रोजगार
पिथौरागढ़ नगर से 10 किमी दूरी पर सिंचाई विभाग की ओर बनाई गई थरकोट झील में शुक्रवार से बोटिंग का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता और पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने किया। थरकोट में सिंचाई विभाग ने करीब 32 करोड़ की लागत से 750 मीटर लंबी, 53 मीटर चौड़ी और 15 मीटर गहरी कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या का कहना है कि बोटिंग का शुभारंभ होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।