Sat. May 3rd, 2025

प्रशासन ने जमीन से अतिक्रमण हटवाया

बाजपुर। राजस्व, जल संस्थान की संयुक्त टीम ने गांव चनकपुर में जल जीवन मिशन के नाम पर आवंटन भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराया। नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव चनकपुर में पेयजल के लिए ओवरहैंड टैंक का निर्माण करने के लिए सरकारी बंजर भूमि का जल संस्थान के नाम आवंटन किया था। उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस कारण निर्माण कार्य लटका था। डीएम के निर्देश पर बृहस्पतिवार को राजस्व, जल संस्थान, पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर जेसीबी मशीन से आवंटन भूमि से कब्जा हटाया। वहां राजस्व उपनिरीक्षक दीपक चौहान सहित जल संस्थान, पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। इधर गांव के पूर्व प्रधान जमालुउदीन ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर हाईकोर्ट में उन्होंने रिट दायर कर रखी है। उन्होंने भूमि पर पोपलर के पेड़ लगा रखे हैं। भूमि पर जेसीबी मशीन चलाने का भी उनकी ओर से विरोध किया गया लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *