महिलाओं को दिया स्वरोजगार का प्रशिक्षण
पौड़ी। प. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 60 महिलाओं को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिलाओं से स्वरोजगार अपनाकर परिवार की आजीविका को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी को प्रमाणपत्र दिया गया। नगर पालिका सभागार में प्रशिक्षण के अंतिम दिन शैटर्ड संस्था के निदेशक भास्कर बहुगुणा ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की 60 महिलाओं को घर में उपलब्ध सामग्री से धूप व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक करना है। नगर पालिका के ईओ गौरव भसीन, मिशन की सिटी मैनेजर सीमा पांडे ने भी विचार रखे। इस मौके पर इंदु उप्रेती, आरती नेगी, गीता रमोला, सोनी, सुशीला, सावित्री, ज्योति, पूजा, अनीता, सुनीता और रंजना आदि शामिल रहे।