लोहाघाट पीजी कॉलेज के नौ कैडेट अग्निवीर बने
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट के नौ एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए इसे एक उपलब्धि बताया। एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ कमलेश शक्टा ने बताया कि हिमांशु सिंह बोहरा, राहुल माहरा,दीपक मथेला, राहुल बोहरा, अर्पित पंत,दीपक सिंह भंडारी, विशाल जोशी, सचिन माहरा, दीपांशु शर्मा का सेना में अग्निवीर के लिए चयन हुआ है। सेना में भर्ती हुए कैडेट्स को डॉ. रितु मित्तल, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. अपराजिता, डॉ. प्रकाश लखेडा, डॉ. सुमन पांडे, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचि जोशी, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. दिनेश राम, डॉ. भूप सिंह धामी आदि ने बधाई दी है।