पीएम के सामने बोले नीतीश-अब कहीं नहीं जाऊंगा औरंगाबाद में मंच पर माला पहना रहे थे सीएम, हाथ पकड़कर साथ लाए मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 18 महीने बाद फिर बिहार दौरे पर हैं। पीएम औरंगाबाद पहुंचे जहां मंच पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश भी उन्हें माला पहना रहे थे, लेकिन पीएम ने उनका हाथ पकड़कर अपने साथ माला के अंदर खड़ा किया। मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले उधर चला गया था, लेकिन अब कहीं नहीं जाऊंगा।
योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद रतनुआ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 18 महीने बाद नीतीश और प्रधानमंत्री मंच साझा करेंगे। इससे पहले 12 जुलाई 2022 को बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में दोनों एक साथ एक मंच पर नजर आए थे।
पहले पीएम गया एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश ने उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम औरंगाबाद के लिए सेना के हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।
औरंगाबाद के बाद बेगूसराय में सभा करेंगे। इस दौरान पीएम बिहार समेत देश की 1.81 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।औरंगाबाद से शाम 4 बजे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। बेगूसराय के उलाव एयरपोर्ट पर पीएम 4.30 बजे पहुंचेंगे। यहां भी उनकी रैली होनी है।
इससे पहले पीएम मोदी जुलाई 2022 में बिहार आए थे। उस वक्त भी बिहार में एनडीए की ही सरकार थी। एक बार फिर से जब पीएम आ रहे हैं, तब भी यहां एनडीए की ही सरकार है। महागठबंधन सरकार के दौरान पीएम एक बार भी बिहार नहीं आए थे।