Fri. Nov 22nd, 2024

प्रदेश के सीएम यादव पहली बार आएंगे भिंड जन आभार सभा करेंगे संबोधित, तैयारियों को लेकर अफसरों ने कमर कसी

भिंड में आगामी 6 मार्च को प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन संभावित है। भोपाल से मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना स्थानीय प्रशासनिक अफसरों को दी गई है। पहली बार सीएम बनकर भिंड आने वाले मुख्यमंत्री यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है।

भिंड आगमन पर मुख्यमंत्री जनता के बीच आभार सभा करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री यादव का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीते रोज प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान अलग-अलग अफसरों को व्यवस्थाओं की कमान सौंपी गई है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी मनोज सरियाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। वे समस्त विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

अफसरों को दिए दायित्व

कलेक्टर ने जिन अधिकारियों को मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण के दौरान दायित्व सौपे गये है। उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल की इत्यादि व्यवस्था, अपर जिला दण्डाधिकारी को कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक ड्यूटी आदेश इत्यादि जारी करना/ कार्यक्रम स्थल पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक समन्वयक कर कार्य समयावधि में पूर्ण कराने हेतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, प्रबंधक लोकसेवा केन्द्र भिण्ड, प्रबंधक ई-गवर्नेस एवं संबंधित विभाग प्रमुख कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण/ भूमिपूजन/ शिलान्यास इत्यादि की व्यवस्था हेतु संबंधित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए जानकारी फोल्डर, वेकड्राप, शिलापट्टिका एवं पूजन इत्यादि की व्यवस्था करना, संबंधित विभागो से समन्वय कर विभिन्न हितलाभ वितरण संबंधी हितग्राहियों की जानकारी एकत्रित करना एवं कार्यक्रम में हितलाभ वितरण कराना।

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्थाई अस्पताल, मेडीकल टीम, एम्बूलेंस एवं आवश्यक चिकित्सीय इत्यादि की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड को कार्यक्रम स्थल के आसपास के हैण्डपंपो को दुरूस्त एवं आवश्यक पेयजल व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत से समन्वय कर पानी के टेंकर इत्यादि उपलब्ध कराना, कार्यक्रम स्थल में मंच पर / ग्रीन हाउस में पीने हेतु ठण्डा नोरमल पानी के बोतलो की आवश्यकतानुसार संपूर्ण व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी भिण्ड को विद्युत लाईनों की दुरूस्तीकरण व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था हेतु, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भवन) भिण्ड, हैलीपेड निर्माण, लॉगीट्यूड/ लेटीट्यूड की जानकारी, सडको की मरम्मत एवं हैलीपेड स्थल/ कार्यक्रम स्थल/ भ्रमण स्थल पर आवश्यक बेरीकेटिंग एवं मंच इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड, फूप, अकोडा को लाईट, माईक, टेन्ट, फायर विग्रेड, पानी के टेंकर पेयजल एवं साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड कार्यक्रम स्थल पर ग्रीन हाउस की संपूर्ण व्यवस्था एवं उप संचालक कृषि विभाग भिण्ड, उपायुक्त सहकारिता भिण्ड को कार्यक्रम स्थल पर मंच हेतु फूल,माला और गुलदस्ते , इत्यादि की व्यवस्था के दायित्व सौंपे गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *