Fri. Nov 22nd, 2024

बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी का चेहरा सामने आया CCTV में तस्वीर क्लियर नहीं, AI की मदद ली जाएगी; IED की बैटरी-टाइमर मिला

बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की पहचान CCTV फुटेज के जरिए कर ली गई है। चेहरा क्लियर नहीं है, लेकिन पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से यह पता लगाएगी कि आरोपी दिखता कैसा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इससे उसे ट्रैक किया जाएगा।

इडली ली, पेमेंट किया और डस्टबिन के पास रखा बैग
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी 25 से 30 साल का शख्स है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11:30 बजे कैफे में दाखिल होता है।

इसके बाद वह इडली ऑर्डर करता है, काउंटर पर पेमेंट करके टोकन लेता है। इसके बाद 11:45 बजे एक बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है। एक घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज अभी सामने नहीं आया है।

जो CCTV फुटेज और फोटोज अभी सामने आए हैं, वो भी आधिकारिक सोर्स से नहीं मिले हैं। ये सोशल मीडिया पर हैं।

ब्लास्ट के बाद बैटरी, जला हुआ बैग और आईडी कार्ड मिले
घटना के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइट फील्ड पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। जब हम मौके पर पहुंचे तो कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा पड़ा था।

इसके बाद भाजपा ने विस्फोट पर संदेह जताया और बम ब्लास्ट का दावा किया। शाम साढ़े 5 बजे खुद CM सिद्धारमैया ने बताया- यह एक लो इंटेंसिटी का IED ब्लास्ट था। एक शख्स कैफे में बैग छोड़कर गया, जिसके बाद विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट में 10 लोग घायल हुए हैं।

सबरीश कुंडली: दोपहर करीब 1 बजे हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। हम मौके पर पहुंचे और हमने इलाके के चारों ओर काला धुआं देखा। हमने 5-6 लोगों को घायल देखा। इन्हें पास के अस्पताल ले गए।

एडिसन: हम लंच करने कैफे आए हुए थे। करीब 1 बजे हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि यह एक सिलेंडर विस्फोट था। अंदर करीब 35-40 लोग थे। घायलों में करीब 4 कर्मचारी शामिल हैं। अचानक एम्बुलेंस आई और घायलों को पास के अस्पताल ले गई।

सिक्योरिटी गार्ड: मैं रोज की तरह कैफे के बाहर अपनी ड्यूटी कर रहा था। होटल में कई ग्राहक आए थे। अचानक एक जोरदार आवाज आई और आग लग गई, जिससे होटल के अंदर मौजूद ग्राहक घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *