हेलीकॉप्टर उड़ाने में बाधा बना मौसम हेलीकॉप्टर से जाना था, एयर क्लीयरेंस न मिलने से सड़क मार्ग से शिवपुरी पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक दिन के ब्रेक के बाद सोमवारा (4 मार्च) से वापस भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिवपुरी से शुरू करनी थी। सुबह 8.30 बजे राहुल दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उनको शिवपुरी पहुंचना था।
ग्वालियर में लगातार दो दिन से बारिश और सोमवार को भी आसमान में बादल होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए एटीसी का एयर क्लीयरेंस नहीं मिला। जिसके चलते राहुल गांधी सड़क मार्ग से पनिहार, घाटीगांव, मोहना होते हुए शिवपुरी पहुंचे हैं। यहां से उन्होंने अपनी यात्रा उसी स्वरूप में शुरू की है जैसी 03 मार्च को होनी थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ मध्य प्रदेश में हैं। दो मार्च को राहुल गांधी की यात्रा धौलपुर राजस्थान से मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश की थी। दो मार्च को मुरैना मंे सभा व रोड शो के बाद यात्रा ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर में राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम किया। इसके बाद 03 मार्च को सुबह वह अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाआें व पूर्व सैनिकों से मिले उसके बाद घाटीगांव होते हुए मोहना पहुंचे थे । मोहना मंें सभा करने के बाद राहुल गांधी की यात्रा को शिवपुरी में प्रवेश करना था। लेकिन बिहार पटना में विपक्षी दलांे की एक बड़ी रैली में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को एक दिन के लिए रोकते हुए पटना रवाना हो गए थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 04 मार्च सोमवार को राहुल गांधी को सुबह 8.10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आना था और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए शिवपुरी पहुंचकर वहां से आगे की यात्रा को वापस ज्वाइंन करना था।
हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए साफ नहीं था मौसम
सोमवार को जब राहुल गांधी विशेष विमान से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुंचे तो यहां से उनका हेलीकॉप्टर से ही जाने का प्लान था, लेकिन उस समय ग्वालियर में हल्के बादल व घाटीगांव, मोहना शिवपुरी में घने बादल थे। जिस कारण उनको हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए एटीसी से एयर क्लीयरेंस नहीं मिल सका। आखिर में तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से ही शिवपुरी जाएंगे।
आगरा-मुम्बई हाइवे से पहुंचे शिवपुरी
राहुल गांधी को रिसीव करने के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे। यहां अचानक तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से शिवपुरी जाएंगे। हांलाकि प्रशासन और पुलिस की तैयारी पहले से ही थी। प्रशासन ने तत्काल राहुल गांधी को आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे से पनिहार, घाटीगांव व मोहना होते हुए शिवपुरी पहुंचे और अपनी यात्रा को वापस शुरू किया।
एयर क्लीयरेंस नहीं मिलने से सड़क मार्ग से गए
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन सुबह मौसम खराब था। जिस कारण एयर क्लीयरेंस नहीं मिल सका। इसके बाद वह सड़क मार्ग से शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे।