12 घंटे में 24 एमएम बारिश सफाई पर 8 करोड़ खर्च, फिर भी सड़कों और कॉलोनियों में भरा पानी
शहर की पॉश कॉलोनी से लेकर गली-मोहल्लों में दिनभर लोग हुए परेशान शहरवासियों को छुट्टी के दिन रविवार को मुश्किलों से सामना करना पड़ा। इस दिन जिन लोगों ने घूमने की प्लानिंग बना रखी थी वह लोग अपनी ही कॉलोनी में कैद हो गए। कारण, बीते 12 घंटे में 24 एमएम बारिश होना है। हालांकि बारिश कोई ज्यादा नहीं है, लेकिन शहर में सीवर लाइन और नालियों की सफाई नहीं होने के कारण शहर के अधिकांश स्थानों पर जलभराव से लोगों को परेशान होना पड़ा।
शनिवार की रात्रि में तेज बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर ऐसे हालात नजर आए। जबकि निगम ने सीवर सफाई के लिए साल भर का टेंडर 8 करोड़ रुपए का किया है। तब भी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह नाला और नालियों की सफाई के लिए स्वास्थ्य अमला तैनात है। नियमित सफाई नहीं होने जरा सी बारिश में गंदा पानी सड़कों पर रविवार को नजर आया। बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से लेकर सीवर लाइन चोक होने की शिकायतें नगर निगम अफसरों के पास पहुंची।
- सिटी सेंटर चौराहा: यहां के हालात ज्यादा ही खराब थे। महलगांव में सीवर चोक होने से गंदा पानी और कीचड़ सड़क पर आ गई। सुबह मशीनों से सफाई कराई गई। फिर भी कीचड़ साफ नहीं हुआ।
- संतोष वाटिका: वार्ड 49 में अमृत योजना में सीवर चेंबर बनाए थे। उनके चोक होने से सड़क पर गंदा पानी फैल गया।
- निगम मुख्यालय: सिटी सेंटर निगम मुख्यालय के बाहर की सड़क पर बने चेंबर ओवर फ्लो हुआ। यहां पानी दिनभर भरा रहा।
- अलकापुरी मधुवन एनक्लेव: यहां ग बना चेंबर बारिश में ओवर फ्लो हो गया। बारिश बंद होने के बाद शाम तक सीवर का पानी सड़क पर बहता रहा। उसमें से ही लोग निकलते रहे।
स्वर्ण रेखा में 84 नाले मिले, उनसे मिल रही गंदगी
स्वर्ण रेखा में बारिश का पानी बहना चाहिए। लेकिन 84 नालों डाले जाने के कारण बारिश में सीवर लाइनों से आया गंदा पानी भी नाले में पहुंचा। इससे कई जगह सीवर की गंदगी स्वर्ण रेखा में पड़ी रही। नालों के किनारे भी गंदा पानी ज्यादा मात्रा में निकलता रहा।
बस स्टैंड पर भरा पानी, कीचड़ से होकर निकले यात्री
- बस स्टैंड: झांसी रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में पानी भर गया। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई।
- फूलबाग चौराहा: यहां पर तेज बारिश की वजह से पानी सड़क पर भर गया। निगम के अमले ने सफाई की।
- स्टेशन रेलवे पुल: यहां पेट्रोल पंप के पास पानी की निकासी है, लेकिन सफाई नहीं होने से पानी सड़क पर काफी भर गया।
- शिंदे की छावनी: यहां पर पुरानी पुलिस चौकी नालियां चोक होने से सीवर का गंदा पानी और कीचड़ सड़क पर भरा हुआ था।
- पार्षद ने भी शिकायत: वार्ड 38 के पार्षद भगवान सिंह ने सड़क पर भरे पानी का वीडियो आयुक्त को भेजा। उनका कहना था कि नाले के कब्जा होने से पानी घरों में भर गया।