Fri. Nov 22nd, 2024

MP में 5 मार्च से फिर सिस्टम, पर बारिश नहीं 10 मार्च तक ठंडा-गर्म रहेगा मौसम; दिन का टेम्प्रेचर बढ़ेगा

मध्यप्रदेश के 35 से अधिक जिलों में पिछले 4 दिन से ओले, बारिश और आंधी का मौसम रहा। ओले की वजह से गेहूं-चने की फसल को नुकसान भी पहुंचा है। ऐसे में सरकार सर्वे करा रही है। इधर, 5 मार्च से फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। हालांकि, इसका कम असर रहेगा। ऐसे में 10 मार्च तक मौसम ठंडा-गर्म रहेगा। दिन का टेम्प्रेचर बढ़ जाएगा।

प्रदेश में रविवार को भी मौसम बदला रहा। दतिया, छतरपुर, रीवा, चित्रकूट समेत कई इलाकों में ओले गिरने के साथ बारिश हुई। इस कारण गेहूं-चने की फसल को खासा नुकसान पहुंचा। वहीं, रीवा, सतना और सीधी में भी हल्की बारिश हुई। सोमवार से मौसम साफ होने का अनुमान है।

गुना में किसानों का चक्काजाम
गुना में शनिवार को हुई ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई थी। जिसके बाद किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।​​ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा कि सर्वे शुरू कर दिया गया है।

छतरपुर में ओलावृष्टि से 10 से ज्यादा मोर की मौत
छतरपुर में रविवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि से करीब 10 से ज्यादा मोर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने राजनगर थाना और लवकुशनकर वन विभाग को दी। इसके बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। किसान बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया खेत में करीब एक दर्जन से अधिक मोर मृत पड़े मिले।

कई जिलों में बादल छाएंगे
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव है। इसी चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तरी अरब सागर तक माध्योपरी क्षोभमंडल में ट्रफ लाइन है। प्रेरित चक्रवातीय परिसंचलन उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर सक्रिय है। इस कारण अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ नमी आ रही है। हालांकि, सोमवार से इसमें कमी आएगी और धूप खिल जाएगी। इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा। 5 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं।

फोटोज में देखें, रविवार को कैसा रहा मौसम

दतिया में रविवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे।
दतिया में रविवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे।
रीवा में रविवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी।
रीवा में रविवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी।
सतना के चित्रकूट में भी रविवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
सतना के चित्रकूट में भी रविवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

कई शहरों में दिन का टेम्प्रेचर लुढ़का

  • रविवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में 25.2 डिग्री तापमान रहा। पचमढ़ी, नौगांव और गुना में टेम्प्रेचर 27 डिग्री से कम रहा।
  • बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 28.4 डिग्री, इंदौर में 27.3 डिग्री, जबलपुर में 30 डिग्री और उज्जैन में पारा 27 डिग्री दर्ज किया गया।
  • खरगोन में पारा 33 डिग्री रहा। मंडला में टेम्प्रेचर 32 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, उमरिया, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी और धार में पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *