तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को टीम ने 40 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा प्लॉटिंग का कार्य शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में एमडीडीए की टीम तहसील क्षेत्र के शिमला बाइपास स्थित बद्रीपुर गांव पहुंची। यहां अजय चौधरी व अन्य लोग 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। प्लॉटिंग में सड़क का निर्माण किया गया था। मकानों की नींव भी तैयार की गई थी। टीम ने जेसीबी से सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया। वहीं, मकानों की नींव को तोड़ दिया। सहायक अभियंता ने बताया कि पूर्व में कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया था। कहा कि दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कॉलोनाइजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।