मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण करें
पिथौरागढ़। भारतीय डाक विभाग और नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के समन्वय से संचालित पीएम सूर्य पर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर घर को रोशन करने की योजना है। पिथौरागढ़ मंडल के अधीक्षक डाकघर हरीश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि योजना के लिए पत्रवाहक और फील्ड स्टॉफ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया जा रहा है। बताया कि योजना के तहत एक से तीन किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से तीस से साठ हजार रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी। तीन किलोवाट से अधिक पर 78000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी डाकघर से संपर्क करने का अनुरोध किया है।