आईआईएम में एमबीए एनालिटिक्स बैच के लिए आवेदन 7 तक
काशीपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने 2024-26 बैच के लिए एमबीए (एनालिटिक्स) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन तिथि सात मार्च तक है। इच्छुक उम्मीदवार आईआईएम काशीपुर की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आईआईएम में 24 महीने का यह प्रोग्राम प्रबंधकीय सिद्धांतों और अत्याधुनिक विश्लेषणात्मक संबंधी विषयों का एक बेहतर संयोजन करता है। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए चेयरपर्सन-एडमिशन अभ्रदीप मैती ने बताया कि यह कोर्स प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। इसके लिए शैक्षिक पात्रता में किसी भी विषय में पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक उपलब्धि, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के लिए 47 प्रतिशत, एससी/एसटीडीएपी के लिए 45 फीसदी अंक के साथ होना चाहिए। साथ ही कैट 2023, जीमैट जहां परीक्षा एक मई 2022 से पहले नहीं ली गई थी, का योग्यता परीक्षा स्कोर होना चाहिए।