Fri. May 16th, 2025

आईआईएम में एमबीए एनालिटिक्स बैच के लिए आवेदन 7 तक

काशीपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने 2024-26 बैच के लिए एमबीए (एनालिटिक्स) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन तिथि सात मार्च तक है। इच्छुक उम्मीदवार आईआईएम काशीपुर की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आईआईएम में 24 महीने का यह प्रोग्राम प्रबंधकीय सिद्धांतों और अत्याधुनिक विश्लेषणात्मक संबंधी विषयों का एक बेहतर संयोजन करता है। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए चेयरपर्सन-एडमिशन अभ्रदीप मैती ने बताया कि यह कोर्स प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। इसके लिए शैक्षिक पात्रता में किसी भी विषय में पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक उपलब्धि, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के लिए 47 प्रतिशत, एससी/एसटीडीएपी के लिए 45 फीसदी अंक के साथ होना चाहिए। साथ ही कैट 2023, जीमैट जहां परीक्षा एक मई 2022 से पहले नहीं ली गई थी, का योग्यता परीक्षा स्कोर होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि एमबीए कोर्स में सीटों की संख्या 160 हैं जिसमें 69 फीसदी महिला और 31 फीसदी पुरुष हैं। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के लिए 55 फीसदी, वाणिज्य और प्रबंधन के लिए 21 फीसदी और कला व विज्ञान के लिए 24 फीसदी सीटें हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को व्यवसाय की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता के साथ एनालिटिक्स क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों में बदला जा सके। उन्होंने बताया कि एमबीए कोर्स के तहत पूर्व छात्रों को प्लेसमेंट में सबसे अधिक पैकेज 37,00,000 रुपये प्रतिवर्ष मिला है जो कि छात्र का औसत पैकेज 18.2 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *