क्वालिफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन से शीर्ष पर रहीं शीतल, नॉकआउट में मिलेगी शीर्ष वरीयता
बिना बाजुओं की तीरंदाज शीतल देवी आठवें फजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर रहीं। यह पेरिस पैरालंपिक का क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट है। शीतल ने महिला कंपाउंड के ओपन वर्ग में 360 में से 348 का स्कोर किया। अब नॉकआउट में वह शीर्ष तीरंदाज के तौर पर खेलेंगी। शीतल ने गर्म तेज हवाओं के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में इतना अच्छा स्कोर किया। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कठिन थीं, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। हालांकि उन्हें और राकेश कुमार को कंपाउंड मिक्स टीम के सेमीफाइनल में तुर्की के हाथों 145-148 से हार का सामना करना पड़ा। राकेश का एक निशाना पांच पर लगा, जिससे समीकरण बिगड़ गए।