जिले की छह सड़कों पर होगा डामरीकरण
चंपावत। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले की छह सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। इसमें चंपावत की दो और लोहाघाट की चार सड़क शामिल हैं। 55 किमी से अधिक लंबी इन सड़कों का डामरीकरण होने से लोगों के लिए आवाजाही और भी सुगम होगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत छह सड़कों के डामरीकरण की डीपीआर तैयार कर रहा है। यह छह सड़कें बदहाल होने के कारण करीब 10 हजार की आबादी को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। डामरीकरण होने के बाद करीब 20 गांव की आबादी को लाभ मिलेगा। चंपावत की 11.1 किमी लंबी सिप्टी से न्याड़ी, 14.10 किमी लंबी धौन से द्यूरी सड़क और लोहाघाट क्षेत्र की 5.1 किमी लंबी सुंई से कर्णकरायत, 8.8 किमी रौसाल डुंगराबोरा से चक्सिलकोट, 12 किमी डम्डई से बगौटी, पांच किमी सिरतोली से मंगोली सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता चंदन भारद्वाज ने बताया कि सड़कों के डामरीकरण की डीपीआर तैयार की जा रही है। स्वीकृति मिलने के बाद डामरीकरण की कार्रवाई की जाएगी।