दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बालगृह का शुभारंभ
काशीपुर। दिव्यांग बालकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिले का पहला बाल गृह संस्थान खुल गया है जहां दिव्यांग बालक रहकर आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। चामुंडा कॉलोनी में रविवार को बाल गृह संस्थान का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश चौहान, फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनाक्षी चौहान ने फीता काट कर किया। व्योमा जैन ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत अनमोल फाउंडेशन संस्था को 11 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए बाल गृह संचालित करने की अनुमति दी गई है। बाल कल्याण कमेटी की सदस्य हरनीत कौर ने बताया कि यह ऊधमसिंह नगर में पहला बाल गृह बना है जिसका लाभ जिलेभर के दिव्यांग बालकों को मिलेगा। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया।