देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा कल से
पंतनगर। देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या धाम, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। यह तीनों हवाई सेवाएं कल (छह मार्च) से शुरू हो रही हैं। सीएम धामी ने तीनों हवाई सेवाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि छह मार्च से देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इस हवाई मार्ग पर एलायंस एयर अपने एटीआर-72 विमान से सेवाएं प्रदान करेगी। इस हवाई सेवा के लिए कंपनी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को अपना शेड्यूल सौंप दिया है।
यह होगा शेड्यूल
–
प्रस्थान समय आगमन समय
देहरादून 09.50 पंतनगर 10.35
पंतनगर 11.15 वाराणसी 13.00
वाराणसी 13.40 पंतनगर 15.25
पंतनगर 15.50 देहरादून 16.35
देहरादून 09.40 अयोध्या 11.30
अयोध्या 12.15 देहरादून 13.55