मुनस्यारी में स्नो स्कीइंग शुरू
पिथौरागढ़। पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ की ओर से खलियाटॉप में स्नो स्कीइंग शुरू हो गई है। इसमें 28 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मोनाल संस्था प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रही है। सोमवार को स्कीइंग प्रशिक्षण का शुभारंभ जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया ने किया। मोनाल संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि स्नो स्कीइंग होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढेंगी। खलिया टॉप में काफी बर्फबारी हुई है जो स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए काफी अच्छा है। पिछली साल की तुलना में काफी अच्छी बर्फबारी हुई है। पांच दिनी प्रशिक्षण में स्की ब्लेंसिंग, स्नो प्लाव, स्नो टर्न, किक टर्न, स्कीइंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इस मौके पर मंगल सिंह नेगी, मेनका गुंज्याल, हेमंत पांगती, मनोज कुमार और राहुल कुमार, हेमंत पांगती, हेमराज पांगती मौजूद रहे।