15428 बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक
बागेश्वर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिले के 330 बूथाें में 15428 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। विशिष्ट प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपांगी ने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्र में सात, ग्रामीण क्षेत्र में 318 और पांच मोबाइल बूथ बनाए गए थे। लक्ष्य के अनुरूप 80.94 प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। पोलियाे खुराक पीने से वंचित बच्चों को सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।