Mon. Nov 25th, 2024

155 कैडेट ने दी एनसीसी सी सर्टीफिकेट परीक्षा

पिथौरागढ़। एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली की ओर से आयोजित एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हो गई। इसमें 80 वीं वाहिनी उत्तराखंड के 155 कैडेट सम्मिलित हुए। 80 बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 162 कैडेट पंजीकृत थे। इनमें से 155 कैडेट ने परीक्षा दी जबकि सात कैडेट अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 162 कैडेट्स में 20 एक्स कैडेट शामिल थे। इस परीक्षा को सम्पन्न करने के लिए महानिदेशालय दिल्ली की बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स को नियुक्त किया गया था। इसमें कर्नल एमके कांडपाल प्रजाइडिंग ऑफिसर, लेफ्टिनेंट नंदा बल्लभ, एनसीसी अधिकारी जीवन कापड़ी, रमा खर्कवाल, सूबेदार मेजर उमेद सिंह, सूबेदार जमन सिंह सदस्य थे। परीक्षा संपन्न कराने में सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला, सूबेदार विक्रम सिंह, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, बलबीर सिंह, बीएचएम हुकम सिंह, सीएचएम विक्रम सिंह, लोकेंद्र, धीरेंद्र हवलदार राजेंद्र, जितेंद्र सिंह, हिमांशु, पूजा, अमन कुमार, अमित चंद, दीपेश, नारायण सिंह, पान सिंह, राम सिंह, रमेश राम, राजेंद्र नाथ आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *