Wed. Nov 27th, 2024

सीएम धामी 54479 लाख के कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार को रुद्रपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री जिले में 54479 लाख के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम 2600 परिवारों को मौके पर निशुल्क नजूल भूमि फ्री होल्ड के पट्टे/प्रमाणपत्र और प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के चयनित लाभार्थियों को किफायती मूल्य पर आवास आवंटन पत्र देंगे। मंगलवार को डीएम उदयराज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के विकास कार्यों/योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कराए जाने हैं, वे कार्यक्रम स्थल पर पत्थर लगाएं। नगर आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। डीएम और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ गांधी पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ईई लोनिवि को मंच, सेफ हाउस, कुर्सी, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। ईई ग्रामीण निर्माण विभाग को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहां विधायक शिव अरोरा, सीडीओ मनीष कुमार, डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, रामपाल सिंह, विकास शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *