देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा आज से
पंतनगर। देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा बुधवार से शुरू हो रही है। अब पंतनगर से देहरादून या वाराणसी का हवाई सफर महज 1999 रुपये में पूरा होगा। मंगलवार को इसका ट्रायल भी किया गया। इसके तहत विमान देहरादून से पंतनगर पहुंचा और फिर देहरादून के लिए रवाना हो गया। पंतनगर। देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा बुधवार से शुरू हो रही है। अब पंतनगर से देहरादून या वाराणसी का हवाई सफर महज 1999 रुपये में पूरा होगा। मंगलवार को इसका ट्रायल भी किया गया। इसके तहत विमान देहरादून से पंतनगर पहुंचा और फिर देहरादून के लिए रवाना हो गया।
देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई मार्ग पर एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एलायंस एयर का एटीआर-72 (72 सीटर) विमान संचालित होगा। यात्रियों को यह हवाई सेवा फिलहाल सप्ताह में एक दिन (बुधवार को) उपलब्ध होगी, जिसे इस माह के अंत तक रोजाना कर दिया जाएगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से पंतनगर-देहरादून के बीच दूरी 45 मिनट और पंतनगर-वाराणसी के बीच दूरी डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी।
एक वर्ष पूर्व स्पाइस जेट ने देहरादून-वाराणसी हवाई सेवा शुरू की थी, जिसे लगभग दस माह पूर्व बंद कर दिया गया था। पंतनगर से वाराणसी के लिए पहली बार यह हवाई सेवा संचालित होने जा रही है। इससे पहली बार वाराणसी से नैनीताल घूमने आने वालों और कुमाऊं के लोगों को धर्म नगरी वाराणसी के बीच सीधी एयर कनेक्टिविटी मिलेगी।
फ्लाइट का यह है शेड्यूल
फ्लाइट संख्या प्रस्थान समय आगमन समय
9आई-647 देहरादून 09.50 पंतनगर 10.35
9आई-647 पंतनगर 11.15 वाराणसी 13.00
9आई-648 वाराणसी 13.40 पंतनगर 15.25
9आई-648 पंतनगर 15.50 देहरादून 16.35
देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा बुधवार से शुरू हो रही है। एलायंस एयर कंपनी इस मार्ग पर हवाई सेवा देगी। इसका न्यूनतम किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है, जो फ्लेक्सी फेयर होने से घट या बढ़ भी सकता है। एलायंस एयर का ग्राउंड स्टाफ अभी पंतनगर एयरपोर्ट नहीं पहुंचा है। – सुमित सक्सेना, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट