यातायात बेहतर बनाने को खैरना-रानीखेत मार्ग बनेगा टूलेन
गरमपानी (नैनीताल)। कुमाऊं के साथ चारधाम को जोड़ने वाले खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे को टूलेन बनाने की कयावद शुरू हो गई है। टूलेन बनने से मार्ग पर यातायात सुगम होने के साथ सुरक्षित भी होगा। मंगलवार को गलक्सओ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की तकनीकी टीम के अधिकारियों ने खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया। टीम की ओर से मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या का पता लगाने के लिए कालिका मोड़ खैरना, पिलखोली, रीची और मछोड़ में सड़क किनारे कैमरे लगाए गए। कैमरे के माध्यम से तीन दिन तक मार्ग पर 24 घंटे आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या जुटाई जाएगी। मार्ग पर अगर 4500 वाहन रोजाना आवाजाही करते मिले तो मार्ग को टूलेन बनाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम के इंजीनियर कपिल राणा ने बताया कि सड़क को टूलेन बनाने से पहली टीम की ओर से उक्त मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या को कैमरों के माध्यम से पता लगाया जाएगा। इस दौरान सहायक इंजीनियर सुनील गिरी, अतुल शर्मा मौजूद रहे।