Wed. Nov 27th, 2024

विदेशों में सीखी अल्पाइन स्कीइंग की बारीकियां, अब करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

तुर्की में आयोजित होने वाले डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स से पहले उत्तराखंड के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी अमीषा चौहान अल्पाइन स्कीइंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके लिए अमीषा ने करीब तीन महीने तक अलग-अलग देशों में अभ्यास किया है। मूल रूप से धनोल्टी के भनस्वाड़ी गांव निवासी अमीषा के पिता सुबेदार मेजर रविंद्र सिंह चौहान ने बताया, अमीषा डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में प्रतिभाग करने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। अमीषा ने इसके लिए करीब एक महीने अर्जेंटीना व चिली के बाद दो महीने इटली में अभ्यास किया है। कहा, बेटी ने प्रदेश व देश का मान बढ़ाने के साथ परिवार का नाम रोशन किया है। बचपन से खेलों का शौक रखने वाली नकरोंदा निवासी अमीषा के नाम इससे पहले भी कई उपलब्धि हैं। उन्होंने साल 2017 में अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत किलिमंजारो फतह किया था। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने रूस और यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एल्ब्रुस फतह कर देश का तिरंगा फहराकर भारत का नाम रोशन किया था। वहीं साल 2020 में अमीषा ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स अल्पाइन स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत प्रदेश को गौरवान्वित किया था। इन सभी उपलब्धियों को मिलाकर अमीषा के 16 प्रतियोगिताओं में मेडल व पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *