सीटीआर में जिप्सी पंजीकरण लॉटरी प्रक्रिया से नौ मार्च को होगा
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सियों का पंजीकरण लॉटरी प्रक्रिया से ही कराया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के तहत शनिवार को जिप्सियों का पंजीकरण किया जाएगा। तीन मार्च को सीटीआर ने अपरिहार्य कारणों से लॉटरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन संचालन के लिए जिप्सियों का पंजीकरण नौ मार्च को लॉटरी के माध्यम से नगर पालिका के सभागार में होगा। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक दिगांथ नायक का कहना है कि कॉर्बेट पार्क में 360 जिप्सियों का पंजीकरण किया जाना है। पंजीकरण के लिए अब तक 406 आवेदन मिल चुके हैं। खुली श्रेणी में 336 और ईडीसी श्रेणी में 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिप्सियों का पंजीकरण प्रति वर्ष किया जाता है। लॉटरी में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता अपनाई जाएगी। दूसरी ओर, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि सीटीआर प्रशासन से वार्ता हो गई है। हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए सभी जिप्सी स्वामी शनिवार को जिप्सी पंजीकरण के लिए होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेंगे।